सावधान: टीका न लगवाने वाले पर बुजुर्गों को देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4दिसंबर। ओमीक्रान के खतरे को ध्यान में रखते हुए ग्रीस सरकार ने 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है। जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवाएगा उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रीस में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवानी होगी। ऐसा ना करने पर उन्हें 100 यूरो प्रति माह जुर्माना देना होगा। देश में कोविड के मामलों में एक बार फिर वृद्धि के चलते यह फैसला किया गया है।

PM Modi chairs meet, states take note of 'Omicron' threat; South Africa faces travel bans | Top Points - Coronavirus Outbreak News

ग्रीस के पीएम कीरियाकोस मित्सोताकीस ने टीवी पर एक संबोधन में इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह निर्णय 16 जनवरी से लागू होगा और जुर्माने की राशि टैक्स बिल में जोड़ दी जाएगी। ग्रीस में अब तक कुल 18,000 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर हैं जबकि देश की करीब एक चौथाई आबादी को टीका नहीं लगा है।

Omicron coronavirus variant found in multiple US states - The Boston Globe

बता दें, इससे पहले ग्रीस की सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी ऐसा ही फैसला किया था। तब सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया गया था और ऐसा न करने पर उन्हें बिना वेतन नौकरी से अनिश्चितकाल के लिए निलंबन की सजा तय की गई थी। सरकार ने कहा है कि देश में और लॉकडाउन नहीं लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के लिए सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं ताकि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमराने से बचाया जा सके। देश में आईसीयू के बिस्तर लगभग पूरी तरह भरे हुए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.