समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर फिर कोरोना का साया पड़ गया। कोरोना के ऩए वैरिएंट Omicron के कारण 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने के फैसले को टाल दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि वह इस बारे में अभी मंथन कर रहा है और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं को वापस शुरू करने पर फैसला लेगा। डीजीसीए ने कहा कि फिलहाल 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं होंगी। आगे की तारीख पर हालात के मुताबिक फैसला लिया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 26 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जाएगी। देश में पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं। गौरतलब है कि, भारत से करीब 28 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
बीते शुक्रवार नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि, कर्मिशियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय ने सहमति जताई है। जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि, 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि पीएम मोदी ने कोरोना के ऩए वैरिएंट Omicron के प्रकोप से बचाव के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने के फैसले की समीक्षा करने को कहा था।