समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 दिसंबर। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में राहत देते हुए 8 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल का दाम घटा दिया है। आज रात से ही दिल्ली में पेट्रोल का नया रेट लागू हो जाएगा। आज सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें दिल्ली में पेट्रोल की कीमत से वैट को 19.40 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कम करने की घोषणा की गई। इसके बाद पेट्रोल की कीमत आठ रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इस तरह पेट्रोल के सस्ता होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
दिल्ली सरकार के पेट्रोल पर से वस्तु और सेवाकर कम करने के बाद अब यहां पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। बता दें कि दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है और ऐसे में वैट घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर तक आ जाएगा।
