ओमिक्रोन का खौफ जारी : मथुरा घूमने आए 3 विदेशी पर्यटक कोरोना से संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मथुरा, 29 नवंबर। क्या कोरोना वायरस एक बार फिर डराने की स्थिति में पहुंच रहा है? क्या तीसरी लहर आने वाली है? ये वो सवाल हैं, जो हर किसी के जेहन में हैं. ओमिक्रोन वैरिएंट ने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के वृंदावन में तीन विदेशी पर्यटक कोरोना से संक्रमित मिले हैं. ये तीनों पर्यटक वृंदावन घूमने के लिए आये थे. तीनों 15 दिन की यात्रा पर थे.

अधिकारियों ने बताया कि मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आये थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी. तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है.

संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्स और यात्रियों के लिए नियम बना दिए हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विदेश से आने वालों के लिए 10 दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया. उन्होंने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गये. इन तीनों के संपर्क में आये 44 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.