संविधान दिवस के मौक पर राष्ट्रपति कोविंद ने ‘संवैधानिक लोकतंत्र पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का किया शुभारंभ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 नवंबर। राष्ट्रपति कोविंद ने आज संसद में संविधान दिवस समारोह में भाग लिया।
इस कार्यक्रम को राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संबोधित किया।
राष्ट्रपति कोविंद के भाषण के बाद देश उनके साथ संविधान की प्रस्तावना के लाइव वाचन में शामिल हुआ।
इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान सभा वाद-विवाद का डिजिटल संस्करण, भारत के संविधान की सुलेखित प्रति का डिजिटल संस्करण और भारत के संविधान के अद्यतन संस्करण का भी विमोचन किया जिसमें अब तक के सभी संशोधन शामिल हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान सभा की चर्चाओं का डिजिटल संस्करण जारी किया और संवैधानिक लोकतंत्र पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ किया. साथ ही संविधान की प्रस्तावना को पढ़ने में देश का नेतृत्व किया.