उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई विभागों में निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25नवंबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कई विभागों में खाली पड़े रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के जरिए राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में 972 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. शुल्क और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 और 23 दिसंबर है. बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आय़ु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बता दें कि आवेदन के लिए उम्मीदवारों से 125 रुपये शुल्क वसूला जाएगा।

पदों का विवरण
आयुष विभाग में यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चाहिए. इसके लिए सबसे अधिक पद 962 पद खाली हैं. इसमें आरक्षित वर्ग के लिए 386 सीट, ओबीसी के लिए 259 सीट, एससी के लिए 202, एसटी के लिए 19 और ईडब्ल्यूएस के लिए 96 सीट हैं. वहीं क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए 192, दिव्यांगों के लिए 38 और स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के लिए 19 व भूतपूर्व सैनिकों के लिए 48 पद खाली हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्ति
1- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के छह.
2- पशुपालन में फार्म प्रबंधक.
3- चारा विकास अधिकारी व कृषि अधिकारी के तहत ओबीसी के एक पद.
4- राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों में प्रवक्ता के दो, रीडर के एक पद पर नियुक्ति होगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.