दिल्ली से 3 दिसंबर को ट्रेन से रवाना होगा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 24 नवंबर। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना कब से शुरू होगी, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना  के तहत पहली ट्रेन कब दिल्ली से रवाना होगी, इसका ऐलान अरविंद केजरीवाल  ने कर दिया है. दिल्ली से तीन दिसंबर को पहली ट्रेन रवाना होगी. ये योजना कोरोना के बाद पूरी तरह से बंद हो गई थी. अब दिल्ली के सीएम ने इसे फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर देश के कई तीर्थस्थलों पर जाएगी, इनमें अयोध्या भी शामिल है. इसके साथ ही ईसाईयों के एक तीर्थस्थल वेलांकिन्नी चर्च को भी इसमें शामिल किया गया है. ईसाई समुदाय के लोग भी यात्रा कर सकते हैं

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्ग 12 स्थलों में से किसी भी तीर्थ पर जा सकते हैं. बुजुर्गों को ख्याल रखने के लिए किसी युवा अटेंडेंट को ले जाने की भी अनुमति होगी. यात्रा करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अरविंद केजरीवाल ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यात्रा का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यात्रा योजना फिर से शुरू हो रही है. पहला जत्था एक हजार लोगों का होगा. ट्रेन तीन दिसंबर को दिल्ली से रवाना होगी. अगर यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है तो दिल्ली से और भी ट्रेन चलाई जाएँगी. लोगों की इच्छा का ध्यान रखा जायेगा. बता दें कि ये योजना अरविंद केजरीवाल सरकार ने जनवरी, 2019 में शुरू की थी

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.