पंजाब के पठानकोट में भारतीय सेना के कैंप के पास हमला, पूरे शहर में जारी हुआ अलर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 22नवंबर। पंजाब के पठानकोट में भारतीय सेना के कैंप के पास ब्लास्ट हुआ। ये ब्लास्ट ग्रेनेड से हुआ। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस बल और बड़े अफसर मौके पर पहुंचे। ग्रेनेड ब्लास्ट किसने किया, इसकी जांच की जा रही है। ब्लास्ट के बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि पंजाब के पठानकोट में भारतीय सेना का बड़ा बेस है। यहां आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास एक ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज़ सुन सेना के जवान और पुलिस मौके पर पहुंची, तब पता चला कि ग्रेनेड से ब्लास्ट हुआ।

पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है। CCTV फुटेज निकाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट रविवार देर रात को छावनी के त्रिवेणी द्वार के बाहर हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने छावनी के सामने ग्रेनेड फेंका। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.