कृषि कानून पर रोक के बाद आग बबुला हुए असदुद्दीन ओवैसी, चेतावनी देते हुए बोले- NPR-NRC लाए तो नहीं तो…
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22नवंबर। जहां एक तरफ कृषि कानून को सरकार द्वारा निरस्त करने के बाद जमकर राजनीति हो रही है वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी नाराज दिखाई दिए। ओवैसी ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार NPR और NRC कानून लाएगी तो हम एक और नया ‘शाहीन बाग’ खड़ा कर देंगे। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA ) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में एक लंबा विरोध प्रदर्शन चला था, जिसमें हजारों लोग धरने पर बैठे थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को दूसरा शाहीन बाग खड़ा करने की चेतावनी दी है। ओवैसी ने कहा, “अगर वह एनपीआर, एनआरसी कानून बनाएंगे, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा।” हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से CAA वापस लेने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी और बीजेपी से कृषि कानूनों की तरह CAA भी रद्द करने की अपील करता हूं क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है।”
I appeal to PM Modi, BJP to repeal CAA like farm laws because it is against the Constitution… If they will make NPR, NRC law, then we will take to streets & another Shaheen Bagh will come up here: AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Barabanki pic.twitter.com/Z7LxAuZOL0
— ANI UP (@ANINewsUP) November 21, 2021
ओवैसी ने रामपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम को सबसे बड़ा अभिनेता बताते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं और गलती से राजनीति में आ गए, वरना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता, सारे अवार्ड तो मोदी जी ही जीत जाते।’’ उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी तपस्या में कमी रह गई, उससे साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने बड़े ऐक्टिंगबाज हैं।’’