समग्र समाचार सेवा
पणजी, 20 नवंबर। गोवा फॉरवर्ड पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन से वे नाराज थे इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
भाजपा के पूर्व विधायक किरण कंडोलकर ने कहा कि कांग्रेस अंतिम समय में विजय सरदेसाई के नेतृत्व वाली पार्टी को छोड़ देगी, जो 2020 में जीएफपी में शामिल हो गए थे।
बता दें कि गोवा में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कंडोलकर को एल्डोना सीट से जीएफपी उम्मीदवार घोषित किया गया था।
कंडोलकर ने कहा, “लेकिन कांग्रेस ने वहां प्रचार करना शुरू कर दिया है। मैं जल्द ही अपनी भविष्य की योजनाओं की घोषणा करूंगा।”
जीएफपी के कार्यकारी अध्यक्ष किरण कांडोलकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना मां दुर्गा से करके विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मां दुर्गा रूपी ममता बनर्जी तटीय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ”भस्मासुर’’ सरकार का नाश करेंगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनकी इस टिप्पणी की निंदा की थी। कांडोकर ने कहा था कि गोवा को पश्चिम बंगाल से ‘दुर्गा’ को लाना होगा, जो इस ‘भस्मासुर’ बीजेपी सरकार का नाश करेंगी। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया था कि जीएफपी की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में बात चल रही है।