समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी में नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें आईसीसी की क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले ये जिम्मेदारी भारतीय टीम में ही उनके साथी अनिल कुंबले के कंधों पर थी। कुंबले को ये जिम्मेदारी साल 2012 में सौंपी गई थी। उन्हें विंडीज के दिग्गज क्लाइव लार्ड के स्थान पर क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद कुंबले को इस पद पर 2016 और 2019 में फिर से नियुक्ति मिल गई थी. आईसीसी क्रिकेट कमेटी की जिम्मेदारी इस खेल के नियमों का ध्यान रखना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली पहले आईसीसी क्रिकेट कमेटी के पर्यवेक्षक थे. उन्हें अब पदोन्नति देते हुए अब इस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया है।
