सलमान खान ने उठाई मुस्लिम समुदाय में कोरोना वैक्‍सीनेशन की जिम्‍मेदारी..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर। अभी तक तो एक बात पूरी तरह साफ हो चुकी है कि कोरोना से अगर बचाव करना है तो उसका एक मात्र उपाय है कोविड वैकसीनेशन लेना। महाराष्ट्र में अभी तक 10 करोड़ टीकाकरण चरण को पार कर लिया है बावजूद इसके अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जिसमें लोग तरह-तरह की भ्रांतियों की वजह से कोरोना की वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं।

खासकर ऐसा मुस्लिम इलाकों में ज्यादा देखा जा रहा है। ऐसे में सरकार ने तय किया है कि वे बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान यानी सलमान खान की मदद लेंगे जो मस्लिम लोगों से टीकाकरण कराने की अपील करेंगे।

इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो मुस्लिम लोगों को टीकाकरण कराने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान ने वीडियो में कहा कि सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर गलत बातें और अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिससे लोगों ने मन में वैक्सीन को लेकर भ्रम पैदा हो रहे हैं। सबसे पहले मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत बातें न फैलाएं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.