दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, इन जिलों में लागू होगा Odd-Even, 22 नवंबर तक वर्क फ्राम होम भी लागू
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस बीच Odd-Even लागू करने का फैसला किया है। अगले हफ्ते से चार जिलों में यह नियम लागू होगा।
इस बार ऑड-ईवन का यह फॉर्मूला दिल्ली सरकार नहीं बल्कि हरियाणा सरकार लेकर आई है। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को निर्णय लिया कि अगले हफ्ते से एनसीआर के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में ऑड-ईवन का नियम लागू किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि एनसीआर में आने वाले राज्य के 14 जिलों में सरकारी कर्मचारी 22 नवंबर तक घर से काम करेंगे। निजी प्रतिष्ठानों को भी ऐसा करने के लिए कहा गया था. ऐसे उद्योग जहां ऐसी व्यवस्था संभव नहीं है, उन्हें उपायुक्त से विशेष अनुमति लेनी होगी।
एनसीआर के चार जिलों में पहले से ही 17 नवंबर तक घर से काम करने की सलाह दी गई थी। मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ बैठक में शामिल अधिकारियों ने इसे एनसीआर के सभी 14 जिलों में 22 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया। हरियाणा के जिन 14 जिलों में वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है, वे हैं – भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत।