समग्र समाचार सेवा
मुंबई/नागपुर, 17 नवंबर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के जंगल वाले इलाके में शनिवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 27 हो गई है. तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को एक नक्सली का शव बरामद किया गया, जिस पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान गढ़चिरौली जिले में सावरगांव चौकी के तहत कोसामी नंबर एक के निवासी सुखलाल परचाकी (33) के तौर पर हुई. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित गोयल ने कहा कि परचाकी का शव शनिवार को हुई मुठभेड़ के स्थल मर्दिनटोला के पास जंगल में तलाश अभियान के दौरान मंगलवार सुबह मिला और शव की पहचान की गई।
Two days after an encounter in Gadchiroli, Maharashtra, the body of Naxal commander Sukhlal Parchaki (33) has been found at the encounter site. He was carrying a reward of Rs 25 lakhs. With this, the number of Naxals killed in the encounter reached 27: Senior MHA official
— ANI (@ANI) November 16, 2021
एसपी ने कहा कि परचाकी माओवादियों की संभागीय समिति का सदस्य (डीवीसी) था, जिसे हाल में दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति (डीकेएसजेडसीएम) में पदोन्नत किया गया था। उन्होंने कहा कि परचाकी पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
शनिवार को सी-60 कमांडो के साथ करीब दस घंटे तक हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली मिलिंद तेलतुंबड़े समेत 26 नक्सली मारे गए थे. चार पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। एसपी ने कहा, एक और शव मिलने के साथ इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।