समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16नवंबर। विश्व कप की समाप्ति के बाद स्वदेश लौट रहे हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पंड्या पकड़ लिया और उनकी 2 घड़ियां जब्त कर लीं, जिनकी करोड़ों में कीमत बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुआ और बताया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के पास इन घड़ियों का बिल नहीं था, जिसके बाद कस्टम विभाग ने घड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन अब खुद भारतीय ऑलराउंडर ने इस मामले में सफाई दी है। हार्दिक पंड्या ने बताया कि घड़ियों की कीमत 5 करोड़ नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ रुपये थी।
हार्दिक पंड्या ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, “15 नवंबर को दुबई से जो सामान खरीदकर लाया था उसकी कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम काउंटर पर गया. मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है. मैंने खुद सभी सामान की जानकारी एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को दी है।”
हार्दिक पंड्या ने आगे लिखा, “सोशल मीडिया पर जो घड़ी की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है, वो गलत है. घड़ी 1.5 करोड़ रुपए की है. मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सरकार की सभी एजेंसियों का सम्मान करता हूं।”
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021