रेलवे ने किया ऐलान, जल्द ही कम होंगे रेलवे टिकट के रेट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14नवंबर। इंडियन रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है। रेलवे ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान पिछले डेढ़ साल से जीरो लगाकर दौड़ रही स्पेशल ट्रेनें अब कोरोना काल से पहले की तरह नियमित तौर पर पूर्व के नंबर और तय समय सारणी से चलेंगी। इससे यात्रियों का सफर भी पहले की तरह सस्ता हो जाएगा और इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने क्रिस को किराया फिडिंग करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। इस संबंध का रेलवे बोर्ड का आदेश लखनऊ मंडल के डीआरएम के पास पहुंच गया है और वहां इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रेलवे बोर्ड के आदेश में साफ किया गया है कि जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षण करा लिया है उन यात्रियों को सस्ते किराये का लाभ नहीं मिलेगा।
पहले की तरह ही लखनऊ से मुंबई का किराया 330 रुपये कम हो जाएगा। बता दें कि लखनऊ से मुंबई का एलटीटी स्पेशल का एसी सेकेंड का किराया 2780 रुपये की जगह 2385 रुपये लगेगा. तो वहीं एसी थर्ड का 2015 की जगह 1665 रुपये और स्लीपर क्लास का 805 की जगह 635 रुपये होगा।

लखनऊ से दिल्ली स्लीपर में 50 रुपये किराया कम हो जाएगा। लखनऊ से दिल्ली के बीच लखनऊ मेल ट्रेन का एसी फर्स्ट का किराया 2305 रुपये के बजाए 1960, एसी सेकेंड का 1440 के बजाए 1170, एसी थर्ड का 1050 के बजाए 835 व स्लीपर क्लास का 385 के बजाए 325 रुपये हो जाएगा।

लखनऊ से कोलकाता का किराया 150 कम हो जाएगा. लखनऊ से कोलकाता का एसी फर्स्ट का किराया 3740 की जगह 3285 रुपये, एसी सेकेंड क्लास का 2385 के स्थान पर 1945 रुपये, एसी थर्ड का 1750 की जगह 1355 रुपये और स्लीपर का 670 की जगह 505 रुपये लगेगा। वहीं चेन्नई का एसी सेकेंड का किराया 3400 की जगह 3015 रुपये, एसी थर्ड का 2415 के स्थान पर 2085, स्लीपर का 950 के स्थान पर 800 रुपये होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.