समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण जान गंवाने वालों लोगों की संख्या में राहत नही मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,850 नए मामले सामने आये हैं इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में 555 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,44,26,036 हो गए हैं. वहीं, मृतकों की संख्या 4,63,245 पर पहुंच गई है।
कोरोना को मात देने के लिए देश में कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का अभियान भी चल रहा है। 110 करोड़ खुराकें अब तक देश में लगाई जा चुकी हैं।