पांच दिसंबर को OTT पर दिखाई जाएगी अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, जानें नेटफ्लिक्स ने कितने करोड़ में साइन की डील
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 13नवंबर। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस में सेंचुरी लगा दी है और फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और अब फैंस के लिए ओटीटी का भी रास्ता खुल चुका है. जी हां फिल्म अगले महीने यानि कि दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी, जिसके लिए करोड़ो में डील हुई है और फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए बड़ी कीमत चुकाई है. फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो गए और फिल्म ने अब तक 120 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स ने अब ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिला है और इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी राशि भी मिल रही है।
जानकारी के अनुसार फिल्म सूर्यवंशी के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है नेटफ्लिक्स ने फिल्म सूर्यवंशी को 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यवंशी रिलीज के एक महीने बाद यानी पांच दिसंबर 2021 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।