सोशल मीडिया पर वायरल हुआ‘सत्यमेव जयते 2’ का ‘कुसु कुसु’सांग, नोरा फतेही के ग्लैमरस डांस ने मचाया धमाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। दिलबर सांग से अपनी पहचान बनाने वाली नोरा इन दिनों में अपने नए गाने कुसुकुसु को लेकर काफी चर्चा में है। अभिनेत्री नोरा फतेही का यह सांग‘सत्यमेव जयते 2’ फिल्म से है जिसमें वो एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। उनका कहना है कि फिल्म के पहले पार्ट में ‘दिलबर’ की सफलता के बाद, ‘कुसु कुसु’ गाने के लिए दिलरुबा के रूप में वापसी करना वाकई बहुत अच्छा लग रहा है। नोरा ने ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’ और ‘रॉक द पार्टी’ के बाद एक बार फिर अभिनेता के साथ काम किया है। जबकि अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता मिलाप जावेरी के साथ ‘दिलबर’ और ‘एक तो कम जिंदगानी’ के बाद अपनी हैट्रिक बनाई है।

फ्रैंचाइजी में वापसी के बारे में बात करते हुए, नोरा फतेही ने साझा किया कि ‘सत्यमेव जयते’ मेरे जीवन में एक बेहद खास जगह रखती है और मैं ‘सत्यमेव जयते 2’ का भी हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।

उन्होंने आगे कहा, “मैं मिलाप, निखिल सर और भूषण सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए चुना। मैं एक ‘कुसु कुसु’ को पेश करने के लिए उत्साहित हूं और वास्तव में सभी से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही हूं।” नोरा की वापसी को लेकर डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी एक्साइटमेंट जाहिर की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.