समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का की बेटी वामिका को कुछ दिनों पहले रेप की धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उसे मुंबई लाकर पूछताछ की जाएगी। आरोपी की पहचान रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी के तौर पर हुई है, जो 23 साल का है। रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी पेशे से फूड डिलीवरी एप के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता है।
बता दें कि टी20 विश्व कप में शुरुआती मुकाबले हारने के बाद विराट कोहली समेत उनके परिवार को निशाना बनाया गया था। इस बीच उनकी 10 माह की बेटी को लेकर भी धमकियां दी गईं। अनुष्का शर्मा इससे काफी नाराज दिखी थीं। उन्होंने कहा था कि बेटी के लिए कमेंट्स पढ़कर उनका दिल टूट गया है। वो किसी भी अन्य मां की तरह बहुत गुस्से में हैं।
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले पर एक्शन लिया था। महिला आयोग ने नोटिस जारी करते हुए पुलिस से सवाल किए थे। इसके साथ ही आयोग ने पुलिस द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी भी मांगी थी।