पंजाब सरकार ने सेवामुक्ति के बाद दोबारा नौकरी पर तैनात मुलाजिमों और अफसरों को तुरंत हटाने का दिया आदेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 9नवंबर। पंजाब सरकार ने आज फिर एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार चन्नी सरकार ने रिटायरमेंट के बाद फिर नियुक्त किए गए मुलाजिमों और अफसरों को तुरंत हटाने के आदेश जारी किए हैं। पर्सोनल विभाग द्वारा आज जारी किए इन आदेशों में कहा गया है कि, ऐसे सभी कर्मचारी-अधिकारी सेवा मुक्त कर दिए जाएं। 9 नवंबर को इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। सभी विभागों को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कह दिया गया है। चन्नी सरकार के इस फैसले से युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का रास्ता साफ होगा। अभी तक सरकार रिटायर अफसरों के जरिए ही कामकाज चला रही थी।

पंजाब सरकार के आदेश के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद जो भी कर्मचारी और अफसर भर्ती किए गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा। ऐसे अफसरों को चाहे पंजाब सरकार के परसोनल विभाग या फिर विभाग ने अपने स्तर पर रखें हों। वो चाहे कांट्रैक्ट पर रखे गए हों या फिर किसी दूसरे आधार पर। सिर्फ कानूनी रूप से जुड़े अफसरों को इससे छूट दी गई है ताकि केस प्रभावित न हों।

वहीं सीएम चरणजीत चन्नी ने हाल ही में कहा था कि पंजाब में करीब एक लाख सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी। उन्होंने क्लास फोर तक पक्का रखने का दावा किया था जिसके बाद रिटायर अफसरों और कर्मचारियों की छुट्‌टी कर वैकेंसी बनाई जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.