आज से बंद हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट, अगले 6 माह तक ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे बाबा के दर्शन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 6नवंबर। केदारनाथ मंदिर के कपाट आज से बंद हो गए हैं। मंदिर के कपाट ठंड का मौसम रहने तक बंद किये गए हैं। आज सुबह आठ बजे से कपाट बंद कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, आज ही ये फैसला किया गया। अब केदारनाथ मंदिर के कपाट नहीं खुलेंगे और न ही दर्शन किये जा सकेंगे।
सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ कपाट बंद होने के बाद पंचमुखी विग्रह मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होंगे। अगले छह माह भोले बाबा के दर्शन यहीं होंगे।

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आज भैया दूज पर पूजा-प्रक्रिया के बाद विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। सुबह छह बजे पुजारी बागेश लिंग ने केदारनाथ धाम के दिगपाल भगवान भैरवनाथ का आह्वान कर धर्माचार्यों की उपस्थिति में स्यंभू शिव लिंग को विभूति और शुष्क फूलों से ढककर समाधि रूप में विराजमान किया गया। ठीक सुबह आठ बजे मुख्य द्वार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी रहे।

बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तराखंड दौरे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी। इस दौरान उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.