2019 में अंतररष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके युवराज सिंह फिर करने जा रहे हैं मैदान में वापसी?

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 नवंबर। टी20 विश्‍व कप 2021 में भले ही भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा हो लेकिन मैदान पर चौके छक्‍के देखने के शौकीन भारतीय फैन्‍स को भरपूर मनोरंजन देने के लिए युवराज सिंह एक बार फिर बल्‍ला थामने को तैयार हैं. युवी किसी लीग में किस जगह खेलेंगे इस बारे में तो उन्‍होंने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। युवराज सिंह ने साल 2019 में अंतररष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. उन्‍हें साल 2007 में भारत के पहले टी20 विश्‍व कप और 2011 में भारत को 50 ओवरों के विश्‍व कप में अहम पारियां खेलने के लिए याद किया जाता है। 2011 के विश्‍व कप में वो मैन ऑफ द सीरीज भी बने थे।

युवराज सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के साथ लिखा, ‘‘ तकदीर भगवान तय करते है. मैं जनता की मांग पर फरवरी में फिर से पिच पर वापसी करूंगा. इस अहसास से बेहतर और कुछ नहीं हो सकती. आपके प्यार और शुभकामनाओं लिए शुक्रिया. ये मेरे लिए काफी मायने रखता है. हमेशा समर्थन करते रहें . भारतीय टीम हमारी टीम है और यही एक सच्चे प्रशंसक की निशानी होती है कि वह मुश्किल समय में भी टीम का साथ देता है।’’

टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर की छह गेंद में लगाये गये उनके छह छक्के आज भी प्रशंसकों को याद है. संन्यास के बाद युवराज हालांकि ग्लोबल टी20 लीग और ‘रोड सेफ्टी लीग’ में खेलते हुए दिखे है। हालांकि युवराज ने अपनी इस पोस्ट में इसका खुलासा नहीं किया कि वो कौन सा टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। यह कयास लगाये जा रहे है वह एक बार फिर से ‘रोड सेफ्टी सीरीज (2022)’ में खेलेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.