आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बड़ा चुनावी वादा- सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 28अक्टूबर। 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने के लिए वादों की झड़िया लगा रहा है। किसी ने महिलाओं और लड़कियों को स्कूटी दिलाने का वादा किया है तो किसी ने मुफ्त बिजली पानी और मुफ्त रामलला के दर्शन कराने का वादा किया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ा वादा करते हुए 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर दिया है। जयंत चौधरी ने यूपी के मथुरा में कहा कि यदि समाजवादी पार्टी और उनकी पार्टी आरएलडी (RLD) के गठबंधन वाली सरकार बनती है तो वह एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करेगी।

रालोद की कमान संभालने के बाद मथुरा से सांसद रहे जयंत चौधरी मांट विधानसभा क्षेत्र के बाजना गांव स्थित मोरकी इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित पार्टी की ओर से पहली जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसानों को साल भर में मात्र छह हजार रुपए देकर कहते हैं कि हमने किसानों पर इतना पैसा खर्च कर दिया। जबकि महंगाई उनके सत्ता में आने के बाद से अब तक कई गुना बढ़ चुकी है और किसानों की आय दोगुनी होने के बजाए आधी रह गई है। इस पर भी डीजल-पेट्रोल की कीमत में प्रतिदिन पैंतीस पैसे का इजाफा हो रहा है।’’

जयंत ने ऐलान किया कि उनका गठबंधन किसानों को भाजपा सरकार द्वारा दिए जाने वाले छह हजार रूपये के सापेक्ष प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए देगा और लघु एवं सीमांत किसानों व दूसरों का खेत जोतने वालों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने ‘किसानों का बिजली बिल माफ करने तथा भविष्य में हाफ’ करने का भी वादा किया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.