जम्मू-कश्मीर के हालात चिंताजनक, LG मनोज सिन्हा बोले- आतंकवाद को जड़ से खत्म करने तक चैन से नहीं बैठेंगे
समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 22अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकिवादियों की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। आए दिन आतंकवादी एक के बाद खुराफात कर रहे है। और अब तो उनके हौसले इतने बुलंद हो चुकी है कि वे आम नागरिकों को भी अपना निशाना बना रहे है। जिससे वहां के प्रवासी मजदूर विस्थापन के लिए मजबूर हो रहे है। जम्मू-कश्मीर के इन हालातों को देखते हुए LG मनोज सिन्हा ने चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता।
श्रीनगर के बाहरी इलाके जीवान में पुलिस स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘नागरिकों, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्याओं में शामिल लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस शांति बनाए रखने के लिए कई मोर्चे लड़ रही है।’
सिन्हा ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की धरती से आतंकवाद का सफाया होने तक सुरक्षा बल और प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा।’ पड़ोसी देश के लिए एक स्पष्ट संदर्भ में, उपराज्यपाल ने कहा कि अगर कोई जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा और हमारी तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय पुलिस की सराहना भी की और कहा कोविड -19 महामारी से लड़ना, कोविड के उचित व्यवहार को लागू करना, कानून व्यवस्था बनाए रखना या उग्रवाद से लड़ना में पुलिस सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस न केवल केंद्र शासित प्रदेश में, बल्कि पूरे देश में अपनी क्षमताओं और जिम्मेदारियों के लिए लोकप्रिय है।