समग्र समाचार सेवा
दुबई, 21 अक्टूबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अकेडमी ग्राउंड पर खेले गए वार्म अप मैच में हार्दिक पांड्या ने जीत का छक्का लगाकर भारत को नौ विकेट से जिताया। मैच में रोहित शर्मा ने भी 41 गेंदों र 60 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक जरूर पहुंचाया लेकिन रोहित शर्मा की आंधी के आगे कंगारू नहीं टिक पाए। टी20 विश्व कप से पहले भारत ने अपने दोनों वार्मअप मुकाबले जीत लिए हैं। अब विराट कोहली की सेना को 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मुकाबला खेलना है।