समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 18अक्टूबर। पंजाब में डेंगू एवं मलेरिया के मामलों की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। इन कदमों के तहत निजी अस्पतालों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के तहत डेंगू टेस्ट के लिए 600 रुपए से अधिक चार्ज वसूले नहीं जा सकेंगे। अगर कोई वसूलता है नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अस्पतालों में डेंगू टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे। इसके साथ ही डेंगू रोकथाम के लिए अन्य प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। पंजाब में अब तक डेंगू के 8500 मामले सामने आ चुके हैं।
