छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, 4 महामंत्री समेत 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 13अक्टूबर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रदेश स्तर पर चल रहे सियासी घमासान के बाद अब जिला स्तर पर भी विवाद शुरू हो गया है। गरियाबंद जिले में इसका खुला असर देखने को मिल रहा है। जहां पार्टी के 4 जिला महामंत्री, दो ब्लॉक महामंत्री समेत 200 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन कार्यकर्ताओं ने राजिम से कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे जिस सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विधायक उसी सरपंच का साथ दे रहे हैं. जबकि विधायक पर पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

दरअसल, ये मामला गरियाबंद जिले में कोपरा पंचायत का है। जहां के कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा देकर विधायक के खिलाफ नाराजगी जताई है। कोपरा पंचायत के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे का पत्र मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, विधायक अमितेश शुक्ल, जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू और ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू को भेजा है. जिसमें जिला महामंत्री राजेश यादव, ओंकार सिंह ठाकुर, ठाकुर राम साहू और मोतीलाल साहू के नाम शामिल हैं. इसके अलावा 2 ब्लॉक महामंत्री रिकेश साहू ओर नंदकुमार साहू सहित 200 से अधिक गांव के कार्यकर्ता ने भी इस्तीफा दिया है।

गौरतलब है कि ये पूरा झगड़ा कोपरा पंचायत की महिला सरपंच डॉली साहू को लेकर शुरू हुआ है। वहीं, गांव वालों का आरोप है कि सरपंच ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. इसलिए वे लोग सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं. इनमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हैं. लेकिन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक अमितेश शुक्ल इस मामले में उनका साथ ही नहीं दे रह हैं. बल्कि सरपंच का साथ दे रहे हैं. इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता समेत गांव के लोग काफी नाराज हैं।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.