समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 11अक्टूबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रैस कांफ्रेंस में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि गांवों और शहरों में लाल लकीर (लाल डोरे) के अंतर्गत आती जमीनों की फ्री रजिस्ट्री की जाएगी। इसके साथ ही मेरा घर मेरा नाम नामक स्कीम की घोषणा की गई। इस स्कीम से 52 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि पहले केवल लाल लकीर स्कीम में गांव ही शामिल थे लेकिन अब शहरों को भी शामिल किया गया है। ड्रोन से नक्शे बनाकर सरकार ही लोगों को लाल लकीर वाली जमीन की रजिस्ट्रियां तैयार करके देगी। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह 15 दिन में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि एनआरआईज की प्रापर्टी की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में चन्नी ने अकाल तख्त के जत्थेदार का धन्यवाद किया।