कोयला संकट को लेकर अमित शाह ने ऊर्जा मंत्री, कोयला मंत्री और अधिकारियों के साथ की बैठक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अक्टूबर। देश में कोयले की आपूर्ति की कमी और संभावित बिजली के संकट की खबरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक बैठक आयोजित की जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री, संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी और नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) के अधिकारी मौजूद रहे।

देश में कोयले की आपूर्ति की कमी और संभावित बिजली के संकट की खबरों के बीच आयोजित इस बैठक में में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी, बिजली और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एनटीपीसी के अधिकारी गृह मंत्रालय पहुंचे हैं। गृह मंत्रालय में देश में कोयले की आपूर्ति और बिजली उत्‍पादन की स्थिति को लेकर चर्चा जारी है।
बता दें कि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कोयले की कमी की वजह से देश में बिजली संकट पैदा हो सकता है। बता दें कि कोयला मंत्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि बिजली उत्पादक संयंत्रों की जरूरत को पूरा करने के लिए देश में कोयले का पर्याप्त भंडार है। मंत्रालय ने कोयले की कमी की वजह से बिजली आपूर्ति में बाधा की आशंकाओं को पूरी तरह निराधार बताया था। दरअसल, इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कोयले की कमी की वजह से देश में बिजली संकट पैदा हो सकता है। इसके बाद मंत्रालय का यह बयान आया था। मंत्रालय ने बयान में कहा था, कोयला मंत्रालय आश्वस्त करता है कि बिजली संयंत्रों की जरूरत को पूरा करने के लिए देश में कोयले का पर्याप्त भंडार है. इसकी वजह से बिजली संकट की आशंका पूरी तरह गलत है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.