समग्र समाचार सेवा
अगरतला, 5 अक्टूबर। त्रिपुरा में बीजेपी के अंदर आपसी मनमुटाव की बातें सामने आ रही है। जैसा की पिछले कई महिनों से पार्टी नें काफी फेरबदल की गई है जिससे पार्टी में नाराजगी की बात जाहिर है। अब इसी बीच बंगाल उपचुनाव में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की भारी जीत से एक बार फिर बंगाल को हार का मुंह देखना पड़ा ऐसे में पार्टी नेताओं का मनोबल भी काफी हद तक गिर चुका है। त्रिपुरा में भी बीजेपी विधायकों और नेताओं के एक गुट पार्टी ने असंतोष भी जाहिर कर चुका है। बीजेपी के विधायक आशीष दास ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रशंसा की ही और पीएम मोदी की आलोचना भी की है। इससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी में आपसी मनमुटाव की शुरूआत हो चुकी है।
उत्तरी त्रिपुरा की सूरमा सीट से विधायक आशीष दास ने सरकारी संपत्तियों को निजी कंपनियों को बेचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। उन्होंने कोलकाता में मीडिया कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही है. इस दौरान उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड अंतर से जीत के लिए बधाई दी और कहा कि देश में ऐसे कई लोग हैं जो उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं।
बीजेपी के विधायक आशीष दास ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अभी भारत में काफी लोकप्रिय राजनीतिक चेहरा बनकर उभर रही हैं। उनका कहना है कि कुछ साल पहले मोदी भी देशभर में सभी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे, जब उन्होंने ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ की बात कही थी, लेकिन अब यह मात्र एक जुमला बनकर रह गया है। आशीष दास यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी सरकार को निरंकुश शैली की सरकार बता दिया।