मोतिहारी: फ़ूड प्वाइजनिंग से बिमार हुए 3 दर्जन सिपाही, 4 की हालत गंभीर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मोतिहारी, 5 अक्टूबर। बिहार के मोतिहारी पुलिसलाइन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिसलाइन में फ़ूड प्वाइजनिंग के कारण 33 प्रशिक्षु सिपाही बीमार हो गए हैं। आनन-फानन में देर रात्रि सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी सिपाहियों के पेट में दर्द, उल्टी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

सभी प्रशिक्षु सिपाहियों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दवा लेने के बाद चार लोगों को छोड़ बाकी सभी सिपाही की तबियत में बहुत सुधार है। चार प्रशिक्षु सिपाहियों को इलाज के लिए भर्ती करना पड़ा है क्योंकि उनकी हालत ज्यादा खराब है। सूचना मिलते ही एसपी नवीन चन्द्र झा अस्पताल पहुंचे और सभी जवानों का हाल जाना। हालांकि फ़ूड प्वाइजनिंग की वजह अबतक पता नहीं चल पाया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.