समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार साल में 4 बार मनाया जाता है, लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि तो सबसे खास होता है। इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होने जा रहे हैं। 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। व्रत के दौरान मां के पूजा में कुछ बाधा ना पहुंचे इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है।
– ब्रम्हमुहूर्त में स्नान करके कलश स्थापना और देवी पूजन करें. साथ ही नौ देवियों को दिन के अनुसार ही भोग , पुष्प, मंत्र उच्चारण करें।
– नवरात्रि से पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई कर लें. गंदगी वाली जगह पर मां दुर्गा कभी नहीं रहती हैं।
– 9 दिनों में सात्विक भोजन ही करें और शराब, मांस-मछली का सेवन ना करें। साथ ही प्याज, लहसुन और अन्य तामसिक चीजें भी ना खाएं।
– मां दुर्गा की खंडित मूर्ति की पूजा ना करें.
– नवरात्रि के दौरान दाढ़ी, बाल और नाखून भी नहीं काटें.
– 9 दिनों तक व्रत रखने वाले भक्तों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
कलश स्थापना के लिए एकत्रित करें यह सामग्री
जौ बोने के लिए मिटटी का पात्र
साफ मिट्टी, मिटटी का एक छोटा घड़ा
गंगा जल
सुपारी
1 या 2 रुपए का सिक्का
आम की पत्तियां
अक्षत या कच्चे चावल
मोली या कलावा या रक्षा सूत्र
जौ (जवारे)
फूल और फूल माला
नारियल
लाल कपड़ा या लाल चुन्नी
दूर्वा घास