कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका, भारतीय राजस्व सेवा की पूर्व अधिकारी प्रीता हरित कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। पंजाब और छत्तीसगढ़ में पहले से ही आपसी कलह का सामना कर रहे है कांग्रेस को एक और झटका लगा है। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की पूर्व अधिकारी प्रीता हरित ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने पार्टी में खराब प्रबंधन की बात उठाई और कहा कि यहां ‘अनाथ’ की तरह महसूस होता है।

प्रीता हरित ने कहा कि यहां प्रबंधन बहुत खराब है। यहां अनाथ की तरह महसूस होता है। वे हमारी सेवाओं का उपयोग ही नहीं करते। मैं दलित बहुजन समुदाय के हक के लिए काम करने के लिए पार्टी में शामिल हुई थी। कांग्रेस पार्टी में बहुत कंफ्यूजन है, हमें नहीं पता किसे रिपोर्ट करना है और कौन हमें काम देगा।’

बता दें कि हरित ने मार्च 2019 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पार्टी में शामिल होने से पहले वे आयकर विभाग में प्रधान आयुक्त के तौर पर काम कर रही थीं। उन्होंने बहुजन सम्यक संगठन की स्थापना की थी। इससे पहले कांग्रेस सासंद रही सुष्मिता देव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.