समग्र समाचार सेवा
शिमला, 1अक्टूबर। वर्तमान समय में मूसलाधार बारिश के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासतौर पर पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन के चलते कई ईमारतें ढह चुकी हैं और कई लोगों की मौत भी हुई है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार को शिमला में हुई।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई है, जिससे पास के दो ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गए. आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
#WATCH | A multi-storey building collapsed at Kachi Ghati area of Himachal Pradesh's Shimla district on Thursday evening, no loss of life was reported.
A probe has been ordered by the government to look into the incident, said Urban development minister Suresh Bhardwaj. pic.twitter.com/IoNHk3yXmF
— ANI (@ANI) September 30, 2021
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार, हाल में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में आठ मंजिला इमारत गुरुवार दोपहर ढह गई।
उन्होंने बताया कि आठ मंजिला भवन के हिस्से अन्य दो मंजिला इमारतों पर गिरे, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं. एक होटल सहित आसपास की दो इमारतों पर अब भी खतरा बना हुआ है. मोख्ता ने बताया कि जिला प्रशासन ने इमारत में रहने वालों को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।