छत्तीसगढ़: कांग्रेस के 15 विधायक पहुंचे दिल्ली, टीएस सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 30सितंबर। कांग्रेस पार्टी में लगभग कई राज्यों में आपसी विवाद चल रहा है जिसमें पंजाब और छत्तीसगढ़ प्रमुख है। अब इन घमाशान के बीच प्रदेश से 15 विधायक दिल्ली गए हैं। अब इनके दिल्ली जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. मंत्री सिंहदेव ने बातों ही बातों में सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। सिंहदेव ने कहा कि अब बदलाव की बात खुल गई है, जो पहले नहीं खुली थी।

सिंहदेव ने कहा माना विधायक कह रहे हैं कि दिल्ली विकास की बात करने गए हैं, लेकिन विकास कार्य दिखाने वाले कार्यक्रम तो मुख्यमंत्री तय करते हैं. गौरतलब है कि बीते बुधवार को अचानक ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली रवाना हो गए. कांग्रेस विधायकों का कहना था कि वो पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे. वहीं यहां से वो शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी लंबे समय से घमासान चल रहा है. पहले सिंहदेव ने इन सब मामलों में चुपी साध रख थी, लेकिन अब उनके बयानों से बगावत साफ नजर आ रही है। सीएम पद के दावेदर टीएस सिंहदेव ने 15 विधायकों के दिल्ली जाने की बात पर कहा कि हम सब जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में क्या चर्चाएं चल रही हैं। बदलाव की बात अब खुल गई है, पहले यह बात खुली नहीं थी।
भले ही विधायक कह रहे हैं कि वो विकास की बात करने गए हैं. विकास कार्य दिखाने के लिए ये कार्यक्रम तय मुख्यमंत्री करते हैं. मुख्यमंत्री के ऊपर जाकर कोई आमंत्रण दें, तो आलाकमान कहेंगे कि मैं मुख्यमंत्री से बात करता हूं। हालांकि पहले विधायकों की रवानगी मामले में सिंहदेव ने यह भी कहा था कि यह प्रजातंत्र है और कांग्रेस पार्टी खुला मंच देती है सबको, अपनी बात रखने का. यदि वे राहुल गांधी से मिलने का समय मांगते हैं, तो वो मिलेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.