मंगू सिंह मार्च 2022 तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में बने रहेंगे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 29 सितंबर। एनसीटी दिल्ली सरकार ने मंगू सिंह के प्रबंध निदेशक के रूप में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कार्यकाल को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है।

मंगू सिंह के प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद यह उनका चौथा विस्तार है। गौरतलब है कि मंगू सिंह का कार्यकाल इसी हफ्ते 30 सितंबर को खत्म हो रहा था, जिसे दिल्ली सरकार ने फिर से बढ़ाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो फेज-4 के विस्तार के तहत निर्माण पर काम कर रहा है। इसके पूरा होने की समय सीमा 2022 तक रखी गई थी।

दरअसल, फेज-4 का काम 30 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक 104 किलोमीटर लंबी दिल्ली मेट्रो के फेज 4 नेटवर्क के पूरा होने के बाद लाइफलाइन मेट्रो में रोजाना 15 लाख लोग सफर कर सकेंगे।  ऐसे में मंगू सिंह का अनुभव डीएमआरसी के इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने में मदद करेगा।

दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत कुल 6 कॉरिडोर बनाए जाने हैं, जिनकी कुल लंबाई 103.93 किमी होगी। इस पूरी परियोजना पर 45,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.