समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 28सितंबर। बॉलिबुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जब से राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में सजा हुई है तब से लोग शिल्पा के बारें कई तरह की बातें करते है। लोगों का मानना है कि वह भी इस मामलें में शामिल हो सकती है। हालांकि यह अभी तक साबित नही हो सका है। अब सोशल मीडिया पर किसी इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा इंटरव्यू देती हुई देखी जा सकती हैं। वीडियो में जैसे ही एक रिपोर्टर ने शिल्पा से उनके पति राज कुंद्रा के बारे में सवाल किया तो वह नाराज हो गई। हालांकि उनके चेहरे पर नाराजगी जाहिर नही हुई लेकिन उन्होंने जवाब कुछ ऐसा ही दिया था।
वीडियो में शिल्पा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे राज कुंद्रा को लेकर रिपोर्टर के सवाल करते ही है कि शिल्पा कहती हैं- ‘क्या मैं राज कुंद्रा हूं, क्या मैं उसके तरह दिखती हूं, कौन हूं मैं? शिल्पा ने जिस तरह से जवाब दिया, उसे देखकर तो यही लगता है कि पति राज कुंद्रा के बारे में सवाल पुछना उन्हें नागवार लगा।
View this post on Instagram