जेडीयू की नई टीम का गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जारी की लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

पटना, 28 सितम्बर। जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को पार्टी की नई टीम का गठन कर दिया है। नई टीम में अधिकांश चेहरे पुराने हैं तो कुछ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले हैं।
जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने केसी त्‍यागी को राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव की जिम्‍मेदारी सौंपी है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा संसदीय दल के अध्‍यक्ष बने रहेंगे। गोपालगंज के सांसद डा. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्‍यक्ष बनाया गया है।

18 सदस्‍यीय टीम में सांसद रामनाथ ठाकुर को महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मो अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक रामसेवक सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, आफाक अहमद खान, प्रवीण सिंह, विधान पार्षद कमरे आलम, हर्षवर्धन सिंह को भी महासचिव मनाया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.