कानपुर में एक सभा बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, मुसलमानों की हालत बैंड बाजा पार्टी की तरह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 27सितंबर। उत्‍तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कल रविवार को कानपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की हालत बारात के ‘बैंड बाजा पार्टी’ जैसी हो गई है, जहां उन्‍हें पहले संगीत बजाने के लिए कहा जाता है, शादी के स्‍थल पर पहुंचने पर उन्‍हें बाहर खड़ा रहने के लिए कह दिया जाता है।

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अब मुसलमान वाद्य यंत्र नहीं बजाएंगे। हर जाति का भी एक नेता होता है, लेकिन मुसलमानों के पास” कोई नेता नहीं है। यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम आबादी है, लेकिन एक भी नेता नहीं है।

कानपुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, उत्तर प्रदेश में 19% मुसलमान है। उत्तर प्रदेश की जेल में 27% कैदी मुसलमान है। यह भारत सरकार का डाटा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.