कंगना रनौत ने किया ऐलान, थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी फिल्म‘थलाइवी’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 25सितंबर। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है। कंगना रनौत की यह फिल्म आज यानी 25 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। कंगना ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर की।

फिलहाल, थलाइवी फिल्म का अभी हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है।इसके दो हफ्ते बाद तमिल और तेलुगु भाषा वाली ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि हिंदी वर्जन के राइट्स सिनेमाघरों को केवल दो हफ्ते के दिए गए थे. वहीं तमिल और तेलुगु वर्जन के राइट्स चार हफ्ते के दिए गए हैं, इसलिए दो हफ्ते बाद नेटफ्लिक्स पर तेलुगु और तमिल भाषा में थलाइवी रिलीज होगी।
आपको बता दें कि कंगना रनौत स्टारर थलाइवी को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, इस फिल्म को साउथ इंडिया में काफी पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने साउथ इंडिया में ही ज्यादा कमाई की थी। उत्तर भारत में फिल्म अपना जलवा न दिखा सकी। माना जा रहा है कि चूंकि पहले ही यह घोषणा कर दी गई थी कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी, इसलिए शायद लोगों ने सिनेमाघरों का रुख नहीं किया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.