सामने आया दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट का वीडियो, पुलिस ने गोली से हुआ तीन क्रिमिनल का अंत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24सितंबर। देश की राजधानी की दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट परिसर में आज शुक्रवार को अचानक फायरिंग से कोर्ट दहल उठा। यह तब हुआ जब कोर्ट में पेशी पर जेल कोर्ट लाए गए जितेंद्र गोगी पर वकील के वेश में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग का वीडियो है, जिसमें कई राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। यह घटना गैंगस्‍टर जितेंदर गोगी की सुनवाई के दौरान हुई, जब जज, स्टॉफ और वकील भी मौजूद थे।

 

बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी पर गोलियां चलाईं, जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने तीन हमलावरों को भी मार गिराया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा है कि रोहिणी कोर्ट में हमलावर जो वकीलों की पोशाक में थे, उनको मार गिराया गया है।

द‍िल्ली में रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में बदमाश जितेंद्र गोगी सहित तीन लोग मारे गए। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि हमलावर अधिवक्ताओं की वेशभूषा में थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की.

वकील ललित कुमार ने बताया कि हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं. गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे, उन्होंने 25-30 गोलियां चलाई हैं, जिसमें अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई। गोगी की अस्पताल में मौत हो गई है।

अब सवाल तो यह उठता है कि कोर्ट में तीन अपराधी और वकील के भेष में घुसें कैसे? यह किसकी लापरवाही के कारण हुआ। हालांकि इस हमले में किसी भी अन्य के हताहत की सूचना नही है लेकिन इस घटना का शिकार कोई भी कोर्ट में मौजूद व्यक्ति हो सकता था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.