भाजपा सांसद नीरज शेखर सिंह का दावा, बीजेपी 350 सीट जीत कर उत्तर प्रदेश में बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार
समग्र समाचार सेवा
आज़मगढ़, 24 सितंबर। जहां एक तरफ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर- शोर से तैयारियां कर रही है। वहीं अपने जीत को हासिल करने के लिए जनता को अलग अलग के प्रलोभन भी दे रहे है। वर्तमान की भाजपा सरकार को विरोधी दल हारने की जुगाड़ में लगी है लेकिन भाजपा ने एक बार फिर सें अपनी सरकार बनानें का दावा किया है।
आज़मगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सांसद नीरज शेखर सिंह ने भी दावा किया है कि 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी 350 सीट जीत कर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। बता कें दि अतरौलिया पी डब्लू डी के निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान नीरज शेखर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो विकास की पहिए को घुमाया है वह अद्भुत है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार 4 साल के दौरान ना तो एक कोई दंगा हुआ और ना ही प्रदेश की कोई माहौल खराब हुआ जिसकी वजह से प्रदेश व देश के औद्योगिक इकाइयों प्रदेश में पूजी निवेश को आतुर है साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को उत्तर प्रदेश के नोएडा बनाने वाला फिल्म सिटी अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय कानून का राज हैं विपक्षी के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है जिसे लेकर वह मैदान में उतरे। राम मंदिर तथा 370 के संबंध में उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद 370 कोई मुद्दा रह गया क्या। किसान आंदोलन के प्रश्नों पर जवाब देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पहले भी भारतीय जनता पार्टी के साथ थे और आज भी हैं उन्होंने कहा किसानों को भड़काने के लिए कुछ राजनीतिक दल ए कुछ संस्थाओं के माध्यम से काम कर रहे हैं मगर वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।