विद्युत जामवाल की नई फिल्म ‘सनक’ होगी ओटीटी पर रिलीज, एक्शन से भरपूर फिल्म देखने को फैंस हुए बेताब

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22सितंबर। एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म ‘सनक- होप अंडर सीज’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डिजिटल रूप से रिलीज होगी. विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज की यह फिल्म कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित है। इसमें बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा भी हैं। इस घोषणा के साथ, निर्माताओं ने एक नया दिलचस्प पोस्टर भी लॉन्च किया है जिसमें विद्युत एक मिशन पर दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

 

फिल्म एक्शन से भरपूर दृश्यों के साथ भावनात्मक यात्रा को सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। विद्युत फिल्म में केंद्रीय किरदार निभाते हैं, वह अपने करियर में पांचवीं बार निर्माता विपुल शाह के साथ जोड़ी बना रहे हैं। फैंस भी उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है।

फिल्म में आश्रम वेब सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल और नेहा धूपिया भी हैं। सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से जी स्टूडियोज द्वारा ‘सनक – होप अंडर सीज’ प्रस्तुत की गई है. यह विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन है, जिसका निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.