समग्र समाचार सेवा
हजारीबाग, 21 सितंबर। देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हैवानियत के मामलें दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। अपराधियों में सरकार का कोई भय नजर नही आ रहे है जिसके कारण वे दिन दहाडे अपने मासूम बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे है।
ताजा मामलां बिहार के ही तीन जिलों के जहां अलग अलग जगह पर छात्राओं के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
झारखंड के हजारीबाग जिले में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा से पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की की हालत बिगड़ने पर सोमवार को उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक बच्ची से 18 सितंबर की भोर में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उस समय वह तीन अन्य लड़कियों के साथ शौच के लिए घर से बाहर निकली थी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इस कारण उसने घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी। पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी पीड़िता के पड़ोस के गांव के रहनेवाले हैं।
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के विकास बाल्मिकी ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी के अनुसार मामले में पुलिस ने पीड़िता का फर्द बयान लिया है। पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा। पुलिस स्पीडी ट्रायल के लिए भी अनुरोध करेगी ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके।
मोतिहारी : बंदूक की नोक पर रेप
पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा से बलात्कार कर उसका विडियो वायरल करने को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित नाबालिग लड़की की मां द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि पीड़िता छात्रा कल्याणपुर प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय से टीसी लेकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान कठही पुल के पास पहुंची। वहां से दो दरिंदों ने जो कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी हैं, असलम अंसारी व एमडी जवाद हुसैन जबरन लड़की को अपनी बाइक पर बैठाकर वलीबेलवा पुल के समीप एक ईख के खेत में ले गये।
जहां उन्होंने लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। लड़की के विरोध करने पर पिस्टल का भय दिखाकर मोबाईल में उसका विडियो भी बना लिया। आरोपी द्वारा विडियो वायरल कर दिया गया। आरोपी द्वारा लड़की के बलात्कार के बाद बाइक से अगवा किये हुये जगह कठही पुल के पास छोड़ दिया गया। वहां से दोनों आरोपी फरार हो गये।
पीड़िता की मां उस समय हाजी मार्केट कल्याणपुर में इलाज करा रहीं थीं। जहां लड़की ने जाकर घटना की जानकारी दी। परिवार द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर मारपीट व गाली गलौज धमकी देने पर उतारू हो गए। वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।