कोर्ट में पेश नहीं हुईं कंगना रनौत, जज ने अगली बार पेश ना होने पर अरेस्ट करने की दी चेतावनी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 14 सितंबर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में आज उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने था। लेकिन कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नही हैं. उनके वकील ने कोर्ट से कंगना की पेशी से छूट देने की मांग की।
कंगना के वकील ने बताया कि फ़िल्म ‘थलाइवा’ के प्रमोशन के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी गई. उनमें कोविड-19 के लक्षण भी दिखाई दिए. कंगना के वकील ने डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट भी कोर्ट के सामने पेश किया है. हालांकि, कंगना को कोर्ट का सामना करना पड़ सकता है। कंगना के वकील ने कोर्ट के सामने कहा कि शिकायतकर्ता के वकील जयकुमार भारद्वाज का आरोप गलत है कि इस मामले की सुनवाई को डिले किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “कंगना को कोविड टेस्ट कराना है.” उन्होंने सवाल किया कि यदि वह यहां आई और पॉजिटिव पाई गई तो? दो इंजेक्शन लेने के बाद भी लोग पॉजिटिव पाए गए है.

जावेद अख्तर के वकील जयकुमार भारद्वाज ने कहा, “कई बार नोटीस देने के बाद भी वो नहीं आ रही है. इस केस को जानबुझकर डिले करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान शिकायतकर्ता जावेद अख्तर लगातार कोर्ट में आ रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कंगना को किसी कोर्ट से प्रोटेक्शन नहीं मिला है. सात से आठ सुनवाई में कंगना नही आई.” उन्होंने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबुझकर कंगना की तरफ से केस को डिले करने की कोशिश की जा रही है. न्यायिक व्यवस्था का सम्मान नहीं किया जा रहा है।
जज ने कहा कि हम 20 सितंबर तक सुनवाई को टाल रहें है। अगर कंगना नहीं आती है तो अरेस्ट वॉरंट जारी किया जाएगा। बता दें कि पूरी सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर कोर्ट रुम में खड़े थे। शबाना आज़मी पीछे बैठकर पूरी कोर्ट प्रक्रिया देख रही थीं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.