ट्रेन में बुजुर्गों और महिलाओें को अब नहीं होगी दिक्कत, ऐसे करना होगा IRCTC से बुकिंग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13सितंबर। त्योहारों के सीजन आ रहे हैं. एक के बाद एक महीने में कई त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर छुट्टियां लेकर जाएंगे. इस बीच रेलवे में टिकट को लेकर मारामारी बढ़ेगी और लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आप कंफर्म टिकट कैसे प्राप्त करें? ये सवाल हर किसी को परेशान करने वाला है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जो आपको कंफर्म टिकट दिलाने में मदद करेगा।

IRCTC द्वारा हाल ही में परिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधा के बारे में बताया है. बता दें कि यह सुविधा वैसे तो पहले से ही दी जा रही है लेकिन इस बाबत रेलवे ने फिर से जानकारी को साझा किया है. रेलवे ने लोअर बर्थ बुक करने को लेकर कहा है कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग आईआरसीटीसी द्वारा दिए जाने वाले इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं।

बता दें कि कई यात्री भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं जिसके लिए वे आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट लेते हैं. लेकिन वे भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली बर्थ की बुकिंग के प्रावधानों के बावजूद निचली बर्थ को खोजने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे हम बता दें कि आप वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए टिकट कंफर्म करवा सकते हैं।

कैसे करें बुकिंग

सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट IRCTC पर जाना होगा. यहां आपको सबसे पहले यात्रा की तारीख का चयन करना होगा. इसके बाद डेस्टिनेशन के नाम को भरें. इसके बाद उस रूट की तमाम ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगी. इसके बाद अपने मनमुताबिक ट्रेन का चयन करें और नीचे नीचे वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ का विकल्प चुने. इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेनों में मौजूद सीटों की लिस्ट दिखाई देगी. यहां आप संबंधित व्यक्ति या महिला का नाम भरकर उसे सबमिट कर दें. इसके बाद पेमेंट करने के बाद टिकट कंफर्म हो जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.