यूपी के बाद हरियाणा में डेंगू ने मचाया कोहराम, अब तक 10 लोगों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 सितंबर। वायरल फीवर की शुरूआत इन दिनों यूपी के कई जिलों के साथ-साथ हरियाणा में भी हो हो चुकी है। वहीं हरियाणा के पलवल में बुखार के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) का कहना है कि मरीजों के सैंपल में डेंगू का डी2 स्ट्रेन पाया गया है। यह वायरस काफी खतरनाक है और अक्सर रक्तस्राव का कारण बनता है। इसके अलावा इसका असर प्लेटलेट काउंट पर भी पड़ता है।

डेंगू भी जानलेवा बीमारी है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा से डेंगू का नया प्रकोप सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फीरोजाबाद जिले में वायरल और डेंगू बुखार से दो और बच्चों की मौत हो गई है। इसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा का कहना है कि कॉलेज के बाल चिकित्सा आइसोलेशन वार्ड में 403 मरीज भर्ती हैं और वार्ड में इलाज के दौरान गुरुवार को दो बच्चों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्ची की उम्र पांच साल और दूसरी बच्ची की उम्र 12 साल है।

वहीं यूपी के बाद अब घातक वायरल फीवर हरियाणा में फैल रहा है। पलवल में बुखार के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। गांवों से लगातार मौतों की खबरें आ रही हैं। पलवल शहर और हथीन में बुखार के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों को लेकर जिले के लोगों में दहशत है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.