समग्र समाचार सेवा
बागपत, 10 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत के बिजरौल रोड निवासी भाजपा नेता एवं पूर्व प्राचार्य डॉ आत्माराम तोमर की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.
गले में तौलिया लपेटे जाने और उसकी स्कॉर्पियो कार के गायब होने से मौत संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सूचना पर एसपी, एएसपी और डॉग स्क्वायड की टीम समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
पोस्टमार्टम हाउस में भाजपा नेता डॉ आत्माराम के बेटे डॉ प्रताप व अन्य मौजूद हैं। कहा गया था कि आत्माराम का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।