समग्र समाचार सेवा
मुम्बई, 8सितंबर। ग्लोबल इंडियन आइकन दीपिका पादुकोण ने आज घोषणा कर जानकारी दी है कि उन्होंने एक लाइफस्टाइल ब्रांड की स्थापना की है और जल्द ही उसे लांच करने वाली है। जिसकी जड़ें भारत में हैं, लेकिन इसकी अनिवार्य वैश्विक पहुंच और अपील होगी; बहुत कुछ उनके प्रोफेशनल और पर्सनल जर्नी की तरह। लॉन्च की पहली श्रेणी सौंदर्य और त्वचा की देखभाल से संबंधित होगी।
इस बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत की स्थिति हमेशा अलग रही है। बाकी दुनिया में हमारी जबरदस्त पहुंच है, हम एक ऐसा देश हैं जो मूल्यों, संस्कृति और विरासत में समृद्ध हैं। जिस पर हमें बेहद गर्व है। इसलिए, हमारी कोशिश एक ऐसे ब्रांड का निर्माण करना है जिसकी जड़ें भारत में हैं, फिर भी इसकी पहुंच और अपील ग्लोबल है’। दीपिका ने ब्रांड लॉन्च करने की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है।